Wednesday, August 15, 2018

जानिए कैसी है एफ-1 विश्व चैम्पियन मर्सिडीज की 2018 सीजन की नई कार

फॉर्मूला-1 विश्व चैम्पियन मर्सिडीज-एएमजी टीम ने गुरुवार को अपनी 2018 सीजन की नई कार 'डब्ल्यू09 ईक्यू पावर प्लस' लांच की है। यह नई कार उस कार का विकसित प्रारूप है, जिसने पिछले सीजन में 12 रेस जीतीं और 15 बार पोल पोजीशन हासिल की।

विश्व चैम्पियन लेविस हेमिल्टन ने एफ-1 की वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा, "पिछले साल यह कार शानदार थी, लेकिन इसमें कई चीजें हैं, जिन्हें सुधार की जरूरत है।"

हेमिल्टन ने कहा, "यह जो नई कार है। यह पिछले साल की कार के विश्लेषण से ही तैयार की गई है। इसे सिस्टर कार कहा जा सकता है, जो पिछले सीजन की कार का विकसित प्रारूप है।"

चार बार एफ-1 चैम्पियन रह चुके हेमिल्टन ने कहा, "यह कार हर प्रकार से पिछले साल की कार से बेहतर है। दोनों दिखने में काफी एक जैसी हैं, लेकिन काम करने का तरीका अलग है। इसे पिछले साल के मुकाबले इस साल बेहतर प्रदर्शन के लिए बनाया गया है।"सहारा फोर्स इंडिया-2018 फार्मूला-1 सीजन कार लांच हो गई है। इस नई कार का नाम वीजेएमआई11 है और इसे सोमवार को लांच किया गया।

इस मौके पर टीम प्रिंसिपल विजय माल्या ने कहा, "हम अपने स्थिति को मजबूत क्यों नहीं कर पा रहे हैं। इसका मुझे कोई कारण नजर नहीं आ रहा। मैं मानता हूं कि फॉर्मूला-1 काफी मुश्किल है और प्रतिस्पर्धक है, लेकिन हम एक अच्छी टीम हैं।"

माल्या ने कहा, "हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते, लेकिन अगर हम हर साल रेस में अंकों के लिए संघर्ष न करें, तो हमें निराशा होगी।" 

टीम के चालकों सर्गियो पेरेज और एस्टेबान ऑस्कन इस कार लांच समारोह पर मौजूद थे। मनामा:
जर्मनी के फेरारी ड्राइवर सेबेस्टियन वेटल ने रिकॉर्ड चौथी बार बहरीन ग्रां प्री फार्मूला-1 रेस का खिताब जीत लिया है. इस वर्ष फॅार्मूला-1 सीजन की यह दूसरी रेस थी. वेटल ने दो सप्ताह पहले ही आस्ट्रेलियन ग्रां प्री का खिताब अपने नाम किया था.

जर्मनी के फेरारी ड्राइवर सेबेस्टियन वेटल ने रिकॉर्ड चौथी बार बहरीन ग्रां प्री फार्मूला-1 रेस का खिताब जीत लिया है. इस वर्ष फॅार्मूला-1 सीजन की यह दूसरी रेस थी. वेटल ने दो सप्ताह पहले ही आस्ट्रेलियन ग्रां प्री का खिताब अपने नाम किया था.

एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वेटल ने अपनी 200वीं फॉर्मूला-1 रेस में रविवार को 49वीं जीत दर्ज की और स्पेन के फर्नाडो अलोंसो का रिकॉर्ड तोड़ा. मर्सिडीज के ड्राइवर वाल्टेरी बोटास दूसरे स्थान पर रहे. ब्रिटेन के ड्राइवर लुईस हेमिल्टन तीसरे, पियरे गास्ले चौथे और केविन मैगनुसन पाचवें स्थान पर रहे.
इस जीत के बाद वेटल के इस वर्ष अंक तालिका में 50 अंक हो गए हैं. हेमिल्टन, वेटल से 17 अंक पीछे 33 अंक के साथ दूसरे और हेमल्टिन के टीम साथी बोटास 28 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

No comments:

Post a Comment