Thursday, October 11, 2018

र्ष, उल्लास, नृत्य और संगीत का उत्सव आज से

भोपाल। शहर का सबसे बड़ा गरबा उत्सव अभिव्यक्ति गुरुवार 11 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। अपने बीसवें साल में अभिव्यक्ति प्रस्तुत है नए जोश, सुविधाओं और सहूलियतों के साथ। पहले दिन एंट्री केवल पास धारियों के लिए है। दूसरे दिन से टिकट और ऐप से एंट्री होगी। अभिव्यक्ति का साउंड सिस्टम हमेशा ही लोगों का पसंदीदा रहा है। इस बार एक लाख वॉट के एडवांस्ड साउंड सिस्टम लगाए गए हैं।
अभिव्यक्ति गरबा के टाइटल स्पाॅन्सर जॉय कॉस्मेटिक्स इन एसोसिएशन विद स्पिंज बी.बी. फेयरनेस क्रीम, स्टाइल पार्टनर जेड ब्लू और को-स्पाॅन्सर्स श्री शिवम एंड आरडी मेमोरियल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन हैं। स्टेज और मेन एंट्रेंस पर मोर बनाए गए हैं, स्टेज के बीचों-बीच श्रीधर जी विराजमान रहेंगे। फूड कोर्ट गांव की थीम पर है। स्टॉल्स भी झोपड़ीनुमा लुक में हैं, लोगों के बैठने के लिए चारपाइयों की व्यवस्था है। 

दो मुख्य द्वार 
अभिव्यक्ति में पहली बार दो मुख्य द्वार हैं। भास्कर द्वार कॉर्मल कॉन्वेंट स्कूल के सामने की तरफ बनाया गया है, इस पर एंट्री नंबर एक और दो हैं। दूसरा द्वार हेमा हायर सेंकेंडरी स्कूल की ओर है, जिसका नाम अभिव्यक्ति द्वार है। यहां पर एंट्री नंबर तीन और चार हैं।
एंट्री यहां से 

ग्राउंड में एंट्री इस तरह से होगी
- ऑनलाइन टिकट वाले एंट्री नंबर 1 (भास्कर द्वार) और एंट्री नंबर 4 (अभिव्यक्ति द्वार) से।
- काउंटर से टिकट और पास लेने वाले एंट्री नंबर 2 (भास्कर द्वार) और एंट्री नंबर 3 (अभिव्यक्ति द्वार) से दाखिल हो सकेंगे।
- अभिव्यक्ति के सभी प्रतिभागियों और एेप वालों को एंट्री नंबर 4 (अभिव्यक्ति द्वार) से प्रवेश।

(नोट: एंट्री फैमिली व कपल्स के लिए। पुरुषों की सिंगल एंट्री नहीं होगी।)

ट्रैफिक व्यवस्था : एएसपी ट्रैफिक अरविंद दुबे ने बताया कि फिलहाल हमने डायवर्जन प्लान नहीं किया है, हमने एक्स्ट्रा फोर्सेस का इंतजाम कर दिया है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सुगम रहे।

हाईलाइट्स 
पार्किंग: लोगों की सुविधा के लिए सिक्योर्ड पार्किंग की व्यवस्था है जहां लगभग 1500 चौपहिया वाहन व लगभग 3000 दो पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे।

दो एलईडी स्क्रीन: ग्राउंड में 22X10 फीट की दो एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं, ताकि गरबा ग्राउंड का अच्छा व्यू मिल सके।

फूड स्टॉल्स: विविध व्यंजनों की व्यवस्था यहां पर रहेगी जिनमें राजस्थानी फूड, अमृतसरी कुल्चा छोला, गुजराती व्यंजन, कलकत्ता के स्नैक्स, इंदौर स्ट्रीट फूड व फलाहारी, महाराष्ट्रियन खाना, आगरा के पराठे, पंजाबी व्यंजन व जलंधर की चाट की काफी वैराइटी उपलब्ध रहेगी।
विशाल स्टेज: इस बार अभिव्यक्ति का मुख्य स्टेज 100 फीट लंबा व 50 फीट चाैड़ा रहेगा। 

अलग डाइनिंग स्पेस: बुजुर्गों के लिए अलग डाइनिंग स्पेस की व्यवस्था है।
भोपाल। शक्ति व साधना के नौ दिनी शारदीय नवरात्र पर्व का बुधवार को शुभ मुहूर्त में घट और देवी प्रतिमाओं के साथ शुभारंभ हुआ। शहर में करीब एक हजार स्थानों पर सजे पंडालों में मां दुर्गा-काली की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। बिट्टन मार्केट, न्यू मार्केट, विजय मार्केट बरखेड़ा, नेहरू नगर, एमपी नगर, पीपल चौक, सुभाष चौक व मंगलवारा आदि में लाखों की लागत से आकर्षक झांकियां सजाई गई हैं। इनमेंं कई पंडाल देश के प्रसिद्ध‌ मंदिरों की प्रतिकृति के रूप में सजाए गए हैं।

नवरात्र की प्रतिपदा पर घरों, मंदिरों व झांकी पंडालों में घट स्थापना का सिलसिला सुबह से दोपहर तक और इसके बाद कई स्थानों पर शाम चार बजे से प्रारंभ हुआ, जो रात 9 बजे तक चलता रहा। देवी प्रतिमाओं की स्थापना कर लोगों ने पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की आराधना की। इसके पूर्व मूर्तिकारों के यहां से भक्त दुर्गा-काली की प्रतिमाओं को पंडालों में लेकर पहुंचे। गुरुवार को मां ब्रह्म‌चारिणी की पूजा होगी। नवरात्र का समापन 18 अक्टूबर को होगा। 

टीला जमालपुरा झांकी पंडाल

मोती क्वाटर एरिया, टीला जमालपुरा में दुर्गा उत्सव समिति द्वारा तैयार किया गया झांकी पंडाल अन्य झांकियों से अलग हट कर है। इसमें प्रकृति और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने के उद्देश्य से देवी पाताल भैरवी की भव्य मुखाकृति से प्रकट होने का दृश्य दिखाया गया है। खास बात यह है कि पाताल के अन्य दृश्य भी पंडाल में बनाए गए हैं। 10 हजार स्क्वायर फीट में तालाब बनाया गया है, जिसमें बतख तैरती दिखाई देती हैं। मनमोहक झरना भी बनाया गया है, वहीं श्रद्धालुओं को गुजरने के लिए एक छोटा पुल भी बनाया है। झांकी के एक अन्य हिस्से में आकाश का दृश्य भी है, जिसमें चांद पर विराजमान गणेश का दृश्य भी मनोहारी है।